आवश्यक संपादकीय सुधार के साथ
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), नौ जून कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर जरूरतमंदों की मदद कर सुर्खियों में आईं अर्शी अंसारी के जज्बे को सलाम करते हुए डेटॉल उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया है और अपने उत्पाद पर उनकी तस्वीर भी लगाई है।
डेटॉल के दक्षिण एशिया क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव जैन ने अर्शी को प्रमाण पत्र जारी किया।
अर्शी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए मीडिया खासकर ‘पीटीआई’ का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस प्रयास को दुनिया तक पहुंचाने में मीडिया का बड़ा योगदान रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।