जानिए, मोदी-शाह की जोड़ी MP में कैसे कर रही है प्रचार, 1 दिन में लगाते हैं कौन-कौन से आरोप
जानिए, मोदी-शाह की जोड़ी MP में कैसे कर रही है प्रचार, 1 दिन में लगाते हैं कौन-कौन से आरोप
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 17, 2018 13:31 IST2018-11-17T12:46:51+5:302018-11-17T13:31:01+5:30
Next
मध्य प्रदेश चुनावों के बाबत अब पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने कमान अपने हाथों में ले ली है। दोनों ने मुद्दे बांट लिए हैं। नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय संबंधित बात कर रहे हैं तो अमित शाह एकदम धरती पर उतरकर एक-एक क्षेत्र की बातें करते हैं।
फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस में एक ही परिवार की चार पीढि़यों ने जितना विकास अब तक नहीं किया, उतना काम भाजपा की सरकार ने और एक चाय बेचने वाले ने चार वर्षों में कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाला विधानसभा का चुनाव और अगले साल होने वाला लोकसभा का चुनाव विकास के नाम पर होना चाहिए.
यह चुनाव चार पीढ़ी बनाम चार साल और 54 साल बनाम 15 साल के विकास कार्यों पर होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार को शहडोल में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत 'जय बड़ादेव' और 'नर्मदे हर' के साथ की. इसके बाद उन्होंने उपस्थित जनसमूह से राम-राम की.
उन्होंने कहा कि अब देश-प्रदेश में जात-पात के नाम पर बहुत चुनाव हो गए, सांप्रदायिकता के नाम पर बहुत चुनाव हो गए, पीढि़यों के नाम पर बहुत चुनाव हो गए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस बात के लिए नहीं है कि कौन विधायक बने कौन नहीं बने, कौन दल जीते कौन नहीं जीते, कौन की सरकार बने कौन की नहीं बने.
यह चुनाव देश-प्रदेश का क्या भविष्य होगा, इसका फैसला करने के लिए है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य क्या होगा, इसका फैसला करने के लिए है. हम हमारे बच्चों को कैसा मध्य प्रदेश देना चाहते हैं, इसका निर्णय इस चुनाव में प्रदेश की जनता को करना है.
बीजेपी ने लोगों को पक्के मकान दिए हैंः नरेंद्र मोदी
कांग्रेस ने 54 सालों में क्या किया, यह सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, उस समय मैं मध्य प्रदेश के कार्यों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था कि अब मध्य प्रदेश में क्या नया काम, क्या नई योजना शुरू होने वाली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को विकास का मॉडल बनाया है.
यहां की कई योजनाओं को दूसरे राज्यों ने शुरू किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि आजादी के 75 वर्षों में से 54 वर्षों तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें रहीं. उन्होंने कहा कि इन 54 सालों में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने क्या विकास किया है, यह सवाल प्रदेश की जनता को उनसे पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 54 सालों में जितने गरीबों को पक्के मकान नहीं दे सकी, उससे कहीं ज्यादा इन 15 वर्षों में भाजपा की सरकार ने बनाए हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के मध्य प्रदेश में 12 लाख पक्के घरों की चाबी हम लोगों को सौंप चुके हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में बहन-बेटियों की सुरक्षा का कानून बनाने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश है. यहां पर दरिंदों को 5 दिनों के अंदर फांसी पर चढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन को विश्वास तब होता है जबकि सरकारें काम करती हैं, समाज के अंदर व्याप्त बुराइयां समाप्त होती हैं और इन बुराइयों को समाप्त करने में भाजपा की सरकारों ने बेहतर काम किया है.
मुझसे हिसाब मांगिए, पाई-पाई का हिसाब दूंगाः नरेंद्र मोदी
मुझसे हिसाब मांगिए, पाई-पाई का हिसाब दूंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोग संकोच मत कीजिए और मुझसे भी साढ़े चार वर्षों का हिसाब मांगिए. मैं पाई-पाई का हिसाब दूंगा. उन्होंने कहा कि एक ही परिवार की चार पीढि़यों ने देश को क्या दिया और एक चाय वाले ने साढ़े चार साल में क्या दिया, इसका मुकाबला भी हो जाए.
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनका हाल मुंह में राम बगल में छुरी जैसा है. ये लोग हर जगह झूठ बोलते हैं, मध्य प्रदेश में भी इन्हें गुस्से के सिवाय कुछ नहीं सूझ रहा है. यहां पर ये सिर्फ गुस्सा बता रहे हैं. जो परिवर्तन आज बुंदेलखंड में दिखाई दे रहा है वह भाजपा के राज में हुआ है।
समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाजवादी पार्टियों की पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सरकारों पर बुंदेलखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आज बुंदेलखंड इलाके में जो परिवर्तन दिखाई दे रहा है, वह भाजपा के राज में हुआ है.
मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़ जिले की पांच सीटों जतारा, पृथ्वीपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी एवं खरगापुर के लिए यहां आए शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. शाह ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए मध्य प्रदेश की हमारी भाजपा सरकार ने कई काम किए हैं.
जो परिवर्तन आज बुंदेलखंड इलाके में दिखाई दे रहा है, वह भाजपा के राज में हुआ है. कांग्रेस, सपा एवं बसपा की पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था कि बुंदेलखंड का पैकेज आया. पूरा पैसा गायब हो जाता था. न सड़क का काम, न लाइट का काम, न पानी का काम हुआ और न ही अस्पताल बने.
शाह ने कहा कि इसके विपरीत मध्य प्रदेश में भाजपानीत सरकार बनने पर यहां पर जब बुंदेलखंड का पैकेज आया तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसका उपयोग करते हुए एक पिछड़े हुए बुंदेलखंड को विकसित बुंदेलखंड बनाने का एक सुनिश्चित प्रयास किया है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी अब तो भाजपानीत योगी आदित्यनाथ का शासन आ गया है.
योगीजी ने यूपी में काम चालू किया हैः अमित शाह
एक साल से योगीजी ने वहां (उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र) पर विकास करने का काम चालू किया है. बुंदेलखंड की केन-बेतवा लिंक परियोजना के संबंध में शाह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती की पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी देकर इस क्षेत्र के लाखों किसानों की सिंचाई की चिंता को दूर किया है.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड इलाके में सिंचाई का रकबा बढ़ने से क्षेत्र के किसानों की फसलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाएगी. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस का न नेता तय है, न नीति तय है, न सिद्धांत हैं. वह सत्ता के लिए लालायित हैं. उनको लोगों की चिंता नहीं है. उनके (कांग्रेस) दिलों में गरीब, दलित, आदिवासियों, किसानों और महिलाओं की चिंता नहीं है.
उन्हें गांव और शहर के विकास की भी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस तमाम राज्यों में विधानसभा चुनाव हार चुकी है. इसके बावजूद भी वे मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं.शाह ने कहा कि शिवराज ने मध्य प्रदेश को बीमार राज्य की श्रेणी से निकाल कर विकसित राज्यों की कतार में ला खड़ा किया और इस बार मोदी और शिवराज की जोड़ी मध्य प्रदेश को एक समृ़द्ध राज्य बनाएगी.
नोटबंदी से तकलीफ हुई है मां-बेटे को: संबित पात्रा
ग्रेस पार्टी के मां-बेटे खुद जमानत पर चल रहे हैं और हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. यदि नोटबंदी से किसी को तकलीफ हुई है तो वह सिर्फ इन मां-बेटे को. भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद फिर से सरकार बनाएगी. यह बात शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कही. उन्होंने कहा कि राफेल मामले पर राहुल गांधी भ्रम फैला रहे हैं.
पात्रा ने कहा कि आगामी चुनाव में हमारी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फिर से सत्ता पर काबिज होगी. राहुल गांधी जहां भी जा रहे हैं, राफेल मामले को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. वे इस बार मप्र सहित अन्य राज्यों में जीत का सपना देख रहे हैं, लेकिन वे चुनावी रफ्तार में बैलगाड़ी पर सवार हैं.
पात्रा ने कहा कि मां-बेटे दोनों जमानत पर हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं. मप्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कहा- 'मप्र की शिवराज सरकार ने जितना काम किसानों के हित के लिए किया है. देशभर में किसी सरकार ने नहीं किया. फिर चाहे भावांतर की बात हो या फिर संबल योजना की. वे आरोप तो लगा रहे हैं, लेकिन यह नहीं देख रहे हैं कि मप्र को लगातार कृषि कर्मण्य अवार्ड मिल रहे हैं.
ये अवार्ड ऐसे ही नहीं मिलते, कई बिंदुओं को देखने के बाद दिए जाते हैं.' पात्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी संस्कृति ही ऐसी है - वे महिलाओं को लेकर कहते हैं कि हम सजावट के आधार पर महिलाओं को टिकट नहीं देते. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की मानसिकता इतनी निकृष्ट हो चुकी है कि वे महिलाओं को सजावट की वस्तुएं मानने लगे.
मध्य प्रदेश में सत्ता में आए तो आरएसएस की शाखा नहीं लगने देंगे कांग्रेसीः संबित पात्रा
कांग्रेस कहती है कि मध्य प्रदेश में सत्ता में आए तो आरएसएस की शाखा नहीं लगने देंगे. इससे उनकी सोच समझ आती है. राहुल गांधी द्वारा लगातार प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर कहने के मुद्दे पर कहा कि उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है. संस्कृति ही ऐसी है. वे कभी कहते हैं मंदिर में लोग छेड़छाड़ के लिए जाते हैं, कभी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहते हैं.
यदि जीएसटी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश होता तो हम व्यापार का गढ़ कहे जाने वाले सूरत की सभी सीटें नहीं जीतते. नोटबंदी से गांधी परिवार के अलावा शायद ही किसी को कोई नुकसान हुआ हो.
English summary : Madhya Pardesh assembly elections 2018 campaign by BJP: Prime Minister Narendra Modi comparing the working of BJP and Congress government said that in the Congress, four generations of the same family have not done as much development till now, as the BJP government has done in four years. Prime Minister Modi said that the assembly elections in Madhya Pradesh and the next Lok Sabha elections 2019 should be in the name of development.
Web Title: Detail Report of one day's Modi-Shah election campaign in Madhya Pardesh