देशमुख ने नक्सल-रोधी अभियान के लिए कमांडो इकाई की सराहना की

By भाषा | Updated: March 7, 2021 17:26 IST2021-03-07T17:26:21+5:302021-03-07T17:26:21+5:30

Deshmukh praised commando unit for anti-Naxal operations | देशमुख ने नक्सल-रोधी अभियान के लिए कमांडो इकाई की सराहना की

देशमुख ने नक्सल-रोधी अभियान के लिए कमांडो इकाई की सराहना की

मुंबई, सात मार्च महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को नक्सलियों की हथियार बनाने की इकाई को नष्ट करने के अभियान को लेकर गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो इकाई की सराहना की।

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे इलाके में यह अभियान चार-पांच मार्च को चलाया गया जोकि करीब 48 घंटे चला।

पुलिस ने बताया था कि गढ़चिरौली के भामरागढ़ तालुका के कोपारशी के जंगलों में चार-पांच मार्च को अभियान चलाया गया था और इस दौरान, छत्तीसगढ़ की सीमा के करीब पांच किलोमीटर अंदर माड इलाके में नक्सलियों की हथियार निर्माण इकाई को नष्ट कर दिया गया था।

देशमुख ने कहा कि अच्छी रणनीति एवं बल प्रयोग के चलते जवानों को सफलता मिल सकी।

उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से बड़े स्तर पर नक्सलियों की गतिविधियों को कम करने में सहायता मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deshmukh praised commando unit for anti-Naxal operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे