डेरेक ओ‘ब्रायन संसद परिसर में 12 निलंबित सांसदों के साथ धरने पर बैठे
By भाषा | Updated: December 22, 2021 10:28 IST2021-12-22T10:28:47+5:302021-12-22T10:28:47+5:30

डेरेक ओ‘ब्रायन संसद परिसर में 12 निलंबित सांसदों के साथ धरने पर बैठे
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर राज्यसभा सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन बुधवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास 12 निलंबित सांसदों के साथ धरने पर बैठे।
ओ’ ब्रायन को मंगलवार को राज्यसभा में सदन की नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछालने के कारण सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था।
इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को पिछले मानसून सत्र के दौरान ‘अशोभनीय आचरण’ करने के कारण वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। ये निलंबित सांसद गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे हैं और अपने निलंबन के विरोध में इसी स्थान पर ‘जन संसद’ का आयोजन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।