डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन का पैरोल मिला

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:00 IST2021-05-21T20:00:53+5:302021-05-21T20:00:53+5:30

Dera Sacha Sauda chief gets one day parole to meet a sick mother | डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन का पैरोल मिला

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन का पैरोल मिला

चंडीगढ़,21 मई दुष्कर्म के आरोप में रोहतक की जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए शुक्रवार को एक दिन के लिए पैरोल पर रिहा किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि एक दिन के पैरोल पर गुरमीत को रोहतक के सुनारिया जेल से उसकी मां से मिलाने के लिए ले जाया गया। हालांकि सुरक्षा कारणों और समर्थकों की भीड़ से बचने के लिए मुलाकात के स्थान को ‘गुप्त’ रखा गया।

उन्होंने बताया कि भारी पुलिस सुरक्षा के बीच डेरा प्रमुख को जेल से ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस सप्ताह के शुरुआत में डेरा प्रमुख ने बीमार मां से मिलने के लिए ‘आपात पैरोल’ देने का अनुरोध किया था।’’

डेरा प्रमुख अपने दो अनुयायियों के साथ दुष्कर्म करने के मामलों में 20 साल कैद की सजा काट रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dera Sacha Sauda chief gets one day parole to meet a sick mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे