एचपीएल के उपमहाप्रबंधक और एक व्यक्ति दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 20, 2021 21:55 IST2021-06-20T21:55:05+5:302021-06-20T21:55:05+5:30

Deputy General Manager of HPL and a person arrested for taking bribe of two lakh rupees | एचपीएल के उपमहाप्रबंधक और एक व्यक्ति दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

एचपीएल के उपमहाप्रबंधक और एक व्यक्ति दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 20 जून भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को दो अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर सार्वजनिक क्षेत्र के हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक और एक व्यक्ति को दो लाख रुपये और हेड कांस्टेबल को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्दुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायते मिलने पर संदिग्ध अधिकारियों की निरंतर निगरानी और उनके क्रियाकलापों की जांच की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि रविवार को कोटा में पदस्थ सिंह और एक व्यक्ति किशन विजय को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ जयपुर में गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी उप महाप्रबंधक ने इस राशि में से एक लाख रुपये निवाई के एक पेट्रोप पंप के मालिक से उसके पेट्रोल पंप के विरूद्ध कार्रवाई न करने की एवज में लिए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी उपमहाप्रबंधक द्वारा अन्य पेट्रोल पंप मालिकों से भी पेट्रोल पंप के लाइसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि मामलों में रिश्वत लिये जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए है।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपियों के अतिरिक्त कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, खंडार, अलीगढ, टोंक व निवाई में कार्रवाई जारी हैं। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध अधिकारी के अजमेर स्थित निवास को सील किया गया है।

एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो के एक दल ने सीकर के सदर नीमकाथाना में तैनात हेड कांस्टेबल पूर्णराम को एक मामले में 9,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deputy General Manager of HPL and a person arrested for taking bribe of two lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे