'टेस्ट ट्यूब बेबी' वाले बयान पर यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मांगी माफी, बोले- सीता पर नहीं की टिप्पणी

By पल्लवी कुमारी | Published: June 8, 2018 11:39 PM2018-06-08T23:39:24+5:302018-06-08T23:39:24+5:30

रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, 'मेरे बयान से जिन्हें दुख पहुंचा है, मैं उनसे हमेशा माफी मांगने को तैयार हूं।'

Deputy CM Dinesh Sharma in Rae Barelli apologises for his sita test tube baby statement | 'टेस्ट ट्यूब बेबी' वाले बयान पर यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मांगी माफी, बोले- सीता पर नहीं की टिप्पणी

'टेस्ट ट्यूब बेबी' वाले बयान पर यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मांगी माफी, बोले- सीता पर नहीं की टिप्पणी

लखनऊ, 8 जून:  उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सीता मां को टेस्ट ट्यूब बेबी बताने वाले बयान पर माफी मांग ली है। शुक्रवार ( 8 जून) को रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, 'मेरे बयान से जिन्हें दुख पहुंचा है, मैं उनसे हमेशा माफी मांगने को तैयार हूं। मैं एक कार्यक्रम में प्राचीन काल और आज की तकनीक की तुलना करते हुए अपने विचार रखे थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने माता सीता पर टिप्पणी कर रहा था।'

दिनेश शर्मा पर इस बयान के बाद दिनेश शर्मा पर केस दर्ज हुआ था। यूपी के अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी की अदालत में परिवाद दायर किया था। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के उपमुख्यमंत्री पर गंभीर दंडात्मक कार्रवाई का भी अनुरोध किया है।  


उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अपने बयान में कहा था कि सीता का जन्म घड़े से हुआ था, जरूर उस समय भी टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक मौजूद थी। उन्होंने कहा, ''हमें यह पता लगता है कि राम चन्द्र जी जब (लंका से) लौटे तो पुष्पक विमान से वापस आये। उस समय भी विमान था। हम हर टेक्नोलॉजी को......जैसे कहते हैं कि सीता जी का जन्म हुआ तो घड़े से हुआ, तो उस समय टेस्ट ट्यूब बेबी का कोई ना कोई प्रोजेक्ट रहा होगा।" उन्होंने कहा, "जनक जी ने जो हल चलाया और घड़े के अंदर से निकली बेबी सीता जी बन गयी, ये कोई ना कोई टेक्नोलॉजी, जैसे आजकल का टेस्ट ट्यूब बेबी है, वैसा कुछ रहा होगा।"

Web Title: Deputy CM Dinesh Sharma in Rae Barelli apologises for his sita test tube baby statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे