लाइव न्यूज़ :

Lockdown: महाराष्ट्र में फिर से लगेगा लॉकडाउन?, जानें डिप्टी सीएम अजित पवार ने क्या कहा

By अनुराग आनंद | Updated: November 22, 2020 19:55 IST

महाराष्ट्र में पर्व व त्योहारों के बाद एक बार फिर से कोरोनो वायरस के मामलों की ओर इशारा करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने अजित पवार ने संकेत दिया कि राज्य एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है, लेकिन निर्णय 8-10 दिनों के बाद लिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का यह बयान सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा रात 8 बजे राज्य में संबोधन देने से कुछ घंटे पहले आया है। बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) का कहना है कि मुंबई में कोरोनो वायरस की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

मुंबई: त्यौहारी सीजन के बाद महाराष्ट्र में कोरोनो वायरस के मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आने वाले दिनों में राज्य में तालाबंदी के संकेत दिए हैं।

अजीत पवार ने कहा है कि दिवाली की अवधि के दौरान भारी भीड़ थी। गणेश चतुर्थी के समय भी, हमने भीड़ देखी। हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। हम अगले 8-10 दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा करेंगे। लॉकडाउन के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा। 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का यह बयान सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा रात 8 बजे राज्य में संबोधन देने से कुछ घंटे पहले आया है। जबकि बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) का कहना है कि मुंबई में कोरोनो वायरस की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों से सकारात्मक मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिवाली में लोगों के घर से बाहर भीड-भाड़ में जाने की वजह से कोरोनो वायरस की संख्या में एक बार फिर से वृद्धि हो सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है और दिवाली से लेकर नए साल तक का समय मुंबई के लिए महत्वपूर्ण होगा।

 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आये 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है। मुम्बई में 1093 नये मरीज जाने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,579 हो गये।

मुंबई में स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे : बीएमसी

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि शहर में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्कूलों को 23 नवंबर से फिर से खोलने का फैसला किया गया था। महानगर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि दर्ज किये जाने के मद्देनजर स्कूलों को फिलहान नहीं खोलने का निर्णय किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि, महाराष्ट्र के अन्य शहरों में स्कूल स्थानीय परिस्थितियों और मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय कार्यक्रम के अनुसार फिर से खुल सकते हैं।

महाराष्ट्र में स्कूल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मार्च से बंद हैं। इन स्कूलों को दिवाली की छुट्टियों के बाद 23 नवंबर से नवीं से बारहवीं कक्षा के लिए फिर से खोलने की तैयारी थी।

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्रइंडियाअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

स्वास्थ्यआम आदमी को कंगाल बनाता बीमारियों का महंगा इलाज 

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

भारत अधिक खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट