उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने लद्दाख में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:40 IST2021-05-27T20:40:43+5:302021-05-27T20:40:43+5:30

Deputy Chief of Army Staff Lt Gen CP Mohanty reviewed security situation in Ladakh | उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने लद्दाख में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने लद्दाख में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

श्रीनगर, 27 मई सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बल की अभियान से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमरॉन मुसावी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने फायर एंड फ्यूरी कोर के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें पूर्वी लद्दाख में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और अभियान से संबंधित तैयारियों की जानकारी दी गई।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन के साथ शुक्रवार और शनिवार को लद्दाख में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deputy Chief of Army Staff Lt Gen CP Mohanty reviewed security situation in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे