सुरक्षाबलों को आम नागरिक क्षेत्रों में तैनात करने के ‘विनाशकारी परिणाम’ हो सकते हैं: महबूबा
By भाषा | Updated: November 14, 2021 22:03 IST2021-11-14T22:03:11+5:302021-11-14T22:03:11+5:30

सुरक्षाबलों को आम नागरिक क्षेत्रों में तैनात करने के ‘विनाशकारी परिणाम’ हो सकते हैं: महबूबा
श्रीनगर, 14 नवंबर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि सुरक्षाबलों को कश्मीर में कृषि भूमि और सामुदायिक हॉल सहित आम नागरिक क्षेत्रों में तैनात कर केंद्र उन्हें लोगों के साथ ‘‘सीधे टकराव’’ में डाल रहा है, जिसके ‘‘विनाशकारी परिणाम’’ हो सकते हैं।
महबूबा का इशारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लिए शिविरों के निर्माण के वास्ते भूमि हस्तांतरण करने के प्रशासन के हाल के फैसले की ओर था।
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘सुरक्षाबलों को कृषि भूमि और विवाह हॉल जैसे आम नागरिक क्षेत्रों में तैनात कर, भारत सरकार न केवल सार्वजनिक स्थानों को अवरुद्ध कर रही है, बल्कि सुरक्षाकर्मियों को लोगों के साथ सीधे टकराव में डाल रही है। इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।