प्रेमिका की शादी के 15 दिन बाद उससे मिलने उसके कमरे में पहुंचा प्रेमी, अचानक खुली पति की आंख फिर...

By स्वाति सिंह | Updated: December 26, 2020 16:22 IST2020-12-26T16:18:16+5:302020-12-26T16:22:56+5:30

बिहार के सिवान जिले की युवती की शादी 8 दिसंबर को देवरिया के बनकटा थाना में एक युवक से हुई थी। दो दिन पहले बुधवार को युवती का प्रेमी पंकज मिश्रा अपने साथियों के साथ प्रेमिका के बुलाने पर उसके ससुराल पहुंच गया।

deoria: Youth battered to death for trying to take newlywed lover with him from her in-laws’ house | प्रेमिका की शादी के 15 दिन बाद उससे मिलने उसके कमरे में पहुंचा प्रेमी, अचानक खुली पति की आंख फिर...

युवक और युवती में पिछले करीब आठ साल से प्रेम संबंध थे, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी थी।

Highlightsउत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका के बुलाने पर उसके ससुराल पहुंच गया था। युवक के पिता ने प्रेमिका समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे बिहार के रहने वाले प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय गांव की है। युवक के पिता ने प्रेमिका समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बिहार प्रांत के सीवान जनपद के दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया गांव निवासी अनिल मिश्र के बेटे पंकज मिश्र (25) का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन इसी बीच लड़की के परिवार वालों ने 8 दिसंबर को जबरन उसकी शादी बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय गांव में कर दिया।

आरोप है कि 23 दिसंबर को युवती ने अपनी ससुराल में पंकज को बुलाया। देर रात पंकज उससे मिलने पहुंचा तो युवती व उसके ससुरालियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर पंकज को बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची बनकटा पुलिस ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटपाररानी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता अनिल मिश्र ने युवती व उसके पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष बनकटा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: deoria: Youth battered to death for trying to take newlywed lover with him from her in-laws’ house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे