डेंगू : स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने विशेषज्ञ दल भेजे

By भाषा | Updated: November 3, 2021 11:55 IST2021-11-03T11:55:04+5:302021-11-03T11:55:04+5:30

Dengue: Health Ministry sent its expert teams to nine states and union territories | डेंगू : स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने विशेषज्ञ दल भेजे

डेंगू : स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने विशेषज्ञ दल भेजे

नयी दिल्ली, तीन नवंबर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने विशेषज्ञों के दल भेजे हैं, जहां डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इन दलों को राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को प्रभावी जन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सहायता तथा सहयोग करने का काम सौंपा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा बैठक में जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप यह कदम उठाया गया।

ये नौ राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर है।

बयान में कहा गया कि मांडविया ने मंत्रालय को उन राज्यों की मदद करने का निर्देश दिया था, जहां डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में डेंगू के अभी तक 1,16,991 मामले सामने आ आए हैं।

बयान में कहा गया, कुछ राज्यों में अक्टूबर में डेंगू के मामले पिछले साल इसी अवधि में सामने आए मामलों से काफी अधिक हैं। 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। 31 अक्टूबर तक देश में सामने आए कुल मामलों में 86 प्रतिशत इन्हीं राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से थे।

बयान में बताया गया कि केन्द्र के इन दलों में, मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) और क्षेत्रीय कार्यालयों के विशेषज्ञ शामिल हैं। इन्हें उन नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में भेजा गया है, जहां सितंबर की तुलना में अक्टूबर में डेंगू के अधिक मामले सामने आए थे।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, इन दलों को राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को प्रभावी जन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सहायता तथा सहयोग करने का काम सौंपा गया है। उन्हें मच्छर जनित रोग की स्थिति, किट तथा दवाइयों की उपलब्धता, बीमारी को नियंत्रित करने के लिए उठाए कदमों आदि पर रिपोर्ट देने को कहा गया है। वे राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी अपनी समीक्षा के बारे में जानकारी देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dengue: Health Ministry sent its expert teams to nine states and union territories

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे