पुडुचेरी में उपराज्यपाल बेदी को हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

By भाषा | Updated: January 9, 2021 18:09 IST2021-01-09T18:09:24+5:302021-01-09T18:09:24+5:30

Demonstration of ruling coalition in Puducherry demanding removal of Bedi Bedi continues for the second day | पुडुचेरी में उपराज्यपाल बेदी को हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

पुडुचेरी में उपराज्यपाल बेदी को हटाने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

(इंट्रो में सुधार के साथ)

पुडुचेरी, नौ जनवरी पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन (एसडीए) का ‘‘निर्वाचित सरकार की विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी कदमों को बाधित करने’’ के खिलाफ उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को ले कर प्रदर्शन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, पीसी अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यम, मंत्रिगण, कांग्रेस विधायक, कार्यकर्ता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा वीसीके की विभिन्न इकाइयों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

वीसीके नेता थोल तिरुमवालवन और भाकपा के तमिलनाडु इकाई के सचिव मुथारसन ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया और ‘‘ उप राज्यपाल की अलोकतांत्रिक कार्यशैली’’ की आलोचना की।

मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बेदी ने ''पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाकर इसका अलग दर्जा खत्म करने का षड़यंत्र रचा है।''

उन्होंने प्रधानमंत्री और बेदी पर पुडुचेरी की जनता को उनके अधिकारों से वंचित करने के लिये प्रयासरत होने का भी आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration of ruling coalition in Puducherry demanding removal of Bedi Bedi continues for the second day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे