बांग्लादेशी हिंदुओं को न्याय दिलाने के लिए शिमला में विरोध प्रदर्शन, मोहम्मद यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2024 08:11 AM2024-12-13T08:11:09+5:302024-12-13T08:11:53+5:30

Shimla Protest: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन।

Demonstration of Hindu organizations in Shimla demand to withdraw Nobel Prize from Mohammad Yunus | बांग्लादेशी हिंदुओं को न्याय दिलाने के लिए शिमला में विरोध प्रदर्शन, मोहम्मद यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग

बांग्लादेशी हिंदुओं को न्याय दिलाने के लिए शिमला में विरोध प्रदर्शन, मोहम्मद यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग

Shimla Protest: विभिन्न हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के कथित "दमन" और "नरसंहार" के खिलाफ बृहस्पतिवार को शिमला में प्रदर्शन किया और पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को दिया गया नोबेल शांति पुरस्कार वापस लिए जाने की मांग की। 'डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट्स' (डीएचआर) के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने यह प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के सदस्यों और उनके उपासना स्थलों पर कथित हमलों के खिलाफ आक्रोश जताया और वहां की सरकार से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने का आह्वान किया।

डीआरएच के संयोजक अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘आठ अगस्त को मोहम्मद यूनुस के सलाहकार बनने के बाद से हिंदुओं और उनके उपासना स्थलों पर हमले लगातार जारी हैं। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, जिसने 1971 में मुक्ति वाहिनी और शेख मुजीबुर रहमान का समर्थन किया था।’’ 

Web Title: Demonstration of Hindu organizations in Shimla demand to withdraw Nobel Prize from Mohammad Yunus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे