कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के चलते फिल्म 'चेहरे' का प्रदर्शन टला

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:09 IST2021-03-30T18:09:07+5:302021-03-30T18:09:07+5:30

Demonstration of film 'face' postponed due to sharp rise in Kovid-19 cases | कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के चलते फिल्म 'चेहरे' का प्रदर्शन टला

कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के चलते फिल्म 'चेहरे' का प्रदर्शन टला

मुंबई, 30 मार्च कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के चलते अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ''चेहरे'' का प्रदर्शन टाल दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म नौ अप्रैल को प्रदर्शित होनी थी लेकिन अब इसे बाद में किसी और दिन प्रदर्शित किया जाएगा।

हाशमी और फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि टीम ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और सिनेमाघरों के लिये नए दिशा-निर्देश जारी होने के चलते फिल्म का प्रदर्शन टालने का फैसला लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demonstration of film 'face' postponed due to sharp rise in Kovid-19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे