मुम्बई, 18 दिसंबर महाराष्ट्र के सत्तारूढ दल शिवसेना एवं अन्य संगठनों ने बेंगलुरु में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को विरूपित करने तथा इस घटना के प्रति कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ‘उपेक्षापूर्ण’ रवैये के विरूद्ध प्रदर्शन किया।
उससे पहले दिन में मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस कथित विरूपण को लेकर कर्नाटक सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मुम्बई में पांडुरंग सापकल के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस घटना एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के रवैये के विरूद्ध नारेबाजी की ।
महाराष्ट्र के मंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया था कि बोम्मई ने इस विरूपण की घटना को ‘छोटी-मोटी’ घटना बताया।
सापकल ने कर्नाटक सरकार को इस घटना के परिणाम की चेतावनी दी। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।