आंबडेकर की मूर्ति का चश्मा खंडित होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:22 IST2021-04-02T19:22:15+5:302021-04-02T19:22:15+5:30

Demand to take action against the culprits after the spectacles of the statue of Ambedkar are broken | आंबडेकर की मूर्ति का चश्मा खंडित होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना

आंबडेकर की मूर्ति का चश्मा खंडित होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना

जयपुर, दो अप्रैल राजस्थान के जैसलमेर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के आंबेडकर पार्क में स्थापित भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का चश्मा खंडित होने पर नाराज लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों ने बाद में मांगें माने जाने पर धरना समाप्त कर दिया।

थानाधिकारी बलवंतराम गोठवाल ने बताया कि गढसर चौराहे के पास आंबेडकर पार्क में लगी डा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का चश्मा शुक्रवार सुबह खंडित पाये जाने पर दलित समाज, शिक्षक संघ सहित कई संगठनों के लोगों ने शुक्रवार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, मूर्ति का निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया।

उन्होंने बताया कि धरना दे रहे लोगों की सभी मांगों को मान लिया गया है और धरना समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोषियों की पहचान के लिये पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालें जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि धरना दे रहे लोगों की मांगों में शामिल सीसीटीवी कैमरे को कमांड सेंटर से जोड़ने, मूर्ति का निर्माण और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई सहित सभी मांगों को मान लिया गया है जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मूर्ति का चश्मा खंडित करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर परिषद की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (क), 295, 505 और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand to take action against the culprits after the spectacles of the statue of Ambedkar are broken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे