कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण एओआर परीक्षा स्थगित करने की मांग
By भाषा | Updated: April 15, 2021 21:20 IST2021-04-15T21:20:01+5:302021-04-15T21:20:01+5:30

कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण एओआर परीक्षा स्थगित करने की मांग
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल एक वकील और भाजपा नेता ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय के महासचिव को पत्र लिखकर कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जून में होने वाली एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एओआर) परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया।
वकील अश्विनी उपाध्याय ने न्यायालय के महासचिव संजीव सलगांवकर को पत्र लिखकर कहा कि केंद्र ने कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 10वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है तथा एओआर परीक्षा के साथ भी ऐसा ही किया जाना चाहिए।
उन्होंने पत्र में कहा, " एओआर परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है और इसे रद्द करने से कई वकीलों का भविष्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए छह महीने के लिए परीक्षा को स्थगित करना और इसका आयोजन दिसंबर 2021 में करना सभी के हित में होगा।"
उच्चतम न्यायालय एओआर परीक्षा आयोजित करता है और इसमें सफल वकील ही अदालत में मामला दायर कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।