केजरीवाल को धमकी भरे मेल भेजने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 10, 2019 05:41 IST2019-08-10T05:41:18+5:302019-08-10T05:41:18+5:30
मुंबई के एक डिलीवरी ब्वॉय को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

केजरीवाल को धमकी भरे मेल भेजने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार
मुंबई के एक डिलीवरी ब्वॉय को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली के पुलिस उपायुक्त, साइबर अपराध प्रकोष्ठ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किए गए ट्वीट के अनुसार 28 वर्षीय डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक तिवारी ने केजरीवाल को 'जान से मारने की धमकी' दी थी.
तिवारी को कल मुंबई में नाला सोपोरा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने नई दिल्ली स्थिति एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की भी धमकी दी थी. पुलिस के ट्विटर हैंडल से जारी ट्वीट के अनुसार, ''आरोपी मुंबई में फर्नीचर फोम वितरण का काम करता था और उसने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
वह अपने काम और अपने जीवन से संतुष्ट नहीं था और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ बड़ा करना चाहता था. इसलिए उसके दिमाग में नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने का ख्याल आया.'' उन्होंने बताया कि सबसे पहले उसने स्थानीय नगर निगम के कार्यालय में एक प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी को ऐसा मेल भेजा था.
पुलिस ने बताया कि लेकिन इस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिलने से वह निराश था. इसके बाद उसने वरिष्ठ नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने का फैसला किया. उन्होंने बताया, ''सबसे पहले उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री को धमकी भरे मेल भेजे. वह इस बात से अनजान था कि पुलिस उसके मेल पर नजर रख रही है. उसने नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए एक मेल भेजा. उसकी किस्मत ने उस वक्त उसका साथ छोड़ दिया जब साइबर प्रकोष्ठ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.''