जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दलों, निर्वाचन अधिकारियों के साथ परिसीमन आयोग की बातचीत जारी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:56 IST2021-07-07T22:56:14+5:302021-07-07T22:56:14+5:30

Delimitation Commission talks with political parties, election officials in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दलों, निर्वाचन अधिकारियों के साथ परिसीमन आयोग की बातचीत जारी

जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दलों, निर्वाचन अधिकारियों के साथ परिसीमन आयोग की बातचीत जारी

श्रीनगर, सात जुलाई जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग ने विधानसभा क्षेत्रों के पुन: रेखांकन की कवायद के तहत बुधवार को राजनीतिक दलों तथा निर्वाचन अधिकारियों से बातचीत जारी रखी।

अधिकारियों ने बताया कि आयोग के सदस्यों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम का दौरा किया और वहां दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के राजनीतिक नेताओं के साथ बातचीत की। आयोग से अनेक प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की और अपनी-अपनी पार्टियों के विचार उसके सामने रखे।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी लौटने के बाद आयोग के सदस्यों ने कश्मीर के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में आयोग चार दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर है और मंगलवार को यहां पहुंचा था और उसने राजनीतिक दलों के नेताओं तथा अधिकारियों से बातचीत करके परिसीमन की कवायद पर प्राथमिक जानकारी प्राप्त की।

सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने आयोग से मुलाकात की और परिसीमन की प्रक्रिया के संबंध में अपने सुझाव और मांगें उसके सामने रखीं। हालांकि पीडीपी और एएनसी ने इस कवायद का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, माकपा, अपनी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत अन्य दलों ने परिसीमन आयोग से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delimitation Commission talks with political parties, election officials in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे