दिल्ली के उपराज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 30, 2021 19:37 IST2021-04-30T19:37:12+5:302021-04-30T19:37:12+5:30

Delhi's Lieutenant Governor infected with Corona virus | दिल्ली के उपराज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली के उपराज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और उनमें इसके हल्के लक्षण हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि बैजल कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं । उन्होंने बताया कि उप राज्यपाल ने पहली खुराक तीरथ राम शाह अस्पताल में पिछले महीने ली थी ।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। लक्षण दिखने शुरू होते ही मैं पृथक-वास में चला गया। मेरे संपर्क में जो भी आये थे, उनकी भी जांच की गई है। मैं अपने आवास से ही काम जारी रखूंगा और दिल्ली में हालात पर नजर रखूंगा।’’

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैजल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''महाशय, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की मैं कामना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's Lieutenant Governor infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे