Delhi Violence: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्कूल 7 मार्च तक रहेंगे बंद, तय कार्यक्रम के तहत होंगी बोर्ड परीक्षा

By भाषा | Updated: February 29, 2020 22:29 IST2020-02-29T22:29:17+5:302020-02-29T22:29:17+5:30

सांप्रदायिक हिंसा की वजह से उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार से ही स्कूल बंद हैं।

Delhi Violence: Schools in North-East Delhi to remain closed till March 7, Board exams to be done as per schedule | Delhi Violence: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्कूल 7 मार्च तक रहेंगे बंद, तय कार्यक्रम के तहत होंगी बोर्ड परीक्षा

Delhi Violence: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्कूल 7 मार्च तक रहेंगे बंद, तय कार्यक्रम के तहत होंगी बोर्ड परीक्षा

Highlightsसीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 29 फरवरी तक स्थगित किया था।सीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 29 फरवरी तक स्थगित किया था।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के चलते सात मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे क्योंकि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है। शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को यह घोषणा की। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हालांकि शनिवार को स्पष्ट किया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक दो मार्च से होंगी।

निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में स्थितियां परीक्षाओं के लिए अनुकूल नहीं हैं। छात्रों की मनोदशा भी तनावपूर्ण होगी जिससे उनकी परीक्षा की तैयारियां भी प्रभावित होंगी।”

अधिकारी ने कहा, “सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल उत्तर पूर्वी जिले में सात मार्च तक छात्रों के लिये बंद रहेंगे। हालांकि प्रधानाचार्य और सभी कर्मी समान्य रूप से काम करते रहेंगे। वार्षिक परीक्षा के लिये जल्द ही नए कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।” सांप्रदायिक हिंसा की वजह से उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार से ही स्कूल बंद हैं।

सीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 29 फरवरी तक स्थगित किया था। सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो मार्च से तय कार्यक्रम के मुताबिक होंगी। इस बारे में बोर्ड ने उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर किया था और अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वो इन इलाकों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध करे। 

Web Title: Delhi Violence: Schools in North-East Delhi to remain closed till March 7, Board exams to be done as per schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे