दिल्ली हिंसा: मनोज तिवारी का आरोप, AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली के दंगों की पहले से ही की थी तैयारी

By भाषा | Updated: February 28, 2020 05:54 IST2020-02-28T05:54:23+5:302020-02-28T05:54:23+5:30

Delhi violence: AAP councilor Tahir Hussain had already prepared for the Delhi riots, Manoj Tiwari's charge | दिल्ली हिंसा: मनोज तिवारी का आरोप, AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली के दंगों की पहले से ही की थी तैयारी

दिल्ली हिंसा: मनोज तिवारी का आरोप, AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली के दंगों की पहले से ही की थी तैयारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांद बाग इलाके के दंगों में आप पार्षद ताहिर हुसैन के कथित भूमिका के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को दरकिनार करने की मांग की । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का हो।

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि हुसैन के घर से पेट्रोल बम, पत्थरों से भरे बोरे, तेजाब के पाउच और अन्य सामानों की बरामदगी से दंगों के पीछे की एक बड़ी साजिश उजागर हुई है।

उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 अन्य घायल हुये हैं । इसके अलावा बड़े पैमाने पर निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है जिसमें वाहन, मकान और दुकान शामिल हैं । तिवारी ने आरोप लगाया, ‘‘आप पार्षद ने दिल्ली में अग्रिम तैयारी की थी लेकिन आप इसे ढकने का प्रयास कर रही है ।

आम आदमी पार्टी का दोहरा रवैया लोगों के समक्ष उजागर हो गया है।’’ हुसैन ने दंगों में अथवा गुप्तचर ब्यूरो के कर्मचारी की हत्या में शामिल होने से इनकार किया है। पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी।

Web Title: Delhi violence: AAP councilor Tahir Hussain had already prepared for the Delhi riots, Manoj Tiwari's charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे