लाइव न्यूज़ :

दिल्ली विश्वविद्यालय की 51,000 से ज्यादा सीटें भरी, तीसरी कट ऑफ सूची रविवार को

By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:35 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में 51,000 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला ले लिया है, जो विश्वविद्यालय की कुल उपलब्ध सीटों 70,000 का 74 प्रतिशत से ज्यादा है।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए तीसरी सूची रविवार को जारी की जाएगी।

विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने बताया कि पहली और दूसरी कट ऑफ सूची जारी होने के बाद विश्वविद्यालय को दाखिले के लिए कुल 1,18,878 आवेदनपत्र मिले हैं। शुक्रवार शाम पांच बजे तक 51,974 छात्रों ने दाखिले के लिए फीस जमा करा दी थी। शाम पांच बजे के बाद फीस जमा कराने के लिए ‘पेमेट गेटवे’ बंद हो गया था।

उन्होंने बताया कि कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने 10,591 आवेदनों को अभी तक मंजूरी दी है।

रामजस कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खन्ना ने कहा कि कॉलेज प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है क्योंकि वे लोग उपलब्ध सीटों से ज्यादा छात्रों को दाखिला नहीं देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हम एनएएसी (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) से मान्यता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और हम बेहतर छात्र-शिक्षक अनुपात बनाए रखना चाहते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है। दूसरी कट ऑफ सूची में हमने पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 100 प्रतिशत ही रखा क्योंकि सिर्फ दो सीटें बची थीं। पाठ्यक्रम में 31 सीटें हैं जिनके लिए हमने 33 दाखिले लिए हैं।’’

श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जसविन्दर सिंह ने कहा कि 820 में करीब 440 सीटें भर गयी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए 10 छात्रों ने आवेदन दिया है। तीसरी सूची में कट ऑफ एक प्रतिशत कम होने की संभावना है।’’

पहली कट ऑफ सूची में बीकॉम के लिए 100 प्रतिशत अंक तय किए गए थे लेकिन कोई आवेदन नहीं मिलने पर दूसरी सूची मे कट ऑफ को एक प्रतिशत कम किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी