दिल्ली: आनंद विहार स्टेशन पर कल से ट्रेन सेवाएं बंद, प्लैटफॉर्म्स पर कोरोना मरीजों के लिए लगेंगे आइसोलेशन कोच
By अनुराग आनंद | Updated: June 14, 2020 22:47 IST2020-06-14T22:40:53+5:302020-06-14T22:47:04+5:30
दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कल से ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। इसके साथ ही कल से सभी प्लैटफॉर्म्स पर कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच लगेंगे। इसके अलावा, आनंद विहार से चलने वाली 5 ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी। रेल अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। ताजा आंकड़ों के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 41,182 पहुंच गई है।
Train services suspended from tomorrow at Anand Vihar railway station as all of its platforms have been reserved for the deployment of isolation coaches. The 5 trains running from Anand Vihar station will now operate from Old Delhi railway station: Railways official #Delhi
— ANI (@ANI) June 14, 2020
अमित शाह ने की केजरीवाल के साथ बैठक-
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को केंद्र का साथ मिला है। दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की।
इसके बाद अमित शाह ने शाम 5 बजे नगर निगम के मेयर और अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा की। इस बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।
इस बैठक के बाद दिल्ली के व्यापारियों में भी जोश जागा है और उन्हें विश्वास है कि दिल्ली के हालात जल्द ही सुधरेंगे। दिल्ली के व्यापारी नेताओं की एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में बाजारों को पहले की तरह खोलने का निर्णय लिया गया है। इस मीटिंग में लगभग 275 व्यापारी नेता शामिल थे।