दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1298 नए मामले आए सामने, अबतक 556 लोगों की मौत

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 2, 2020 10:53 PM2020-06-02T22:53:28+5:302020-06-02T22:53:28+5:30

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1298 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमित लोगों की संख्या 22132 तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

Delhi: Total death toll is 556, COVID19 case count rises to 22132, with 1298 new cases in the last 24 hrs | दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1298 नए मामले आए सामने, अबतक 556 लोगों की मौत

अरविंद केजरीवाल ले आए 'दिल्ली कोरोना' ऐप. (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोविड 19 से अब तक 556 लोगों की मौत हो चुकी है.इस दिल्ली में डेटा के बेहतर तालमेल के लिए दो नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1298 नये मामले मिलने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 22132 तक पहुंच गयी है. दिल्ली में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है. इस बीच बेहतर आंकड़ों के बेहर कोआर्डिनेशन के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दो आईएएस अधिकारियों उदित प्रकाश राय और रवि धवन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ये दोनों अधिकारी  दिल्ली के निजी और केंद्र सरकार के अस्पतालों से कोविड 19 से संबंधित डेटा के समुचित संचार का काम करेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के दफ्तर के 13 कर्मचारी और छह अन्य सरकारी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एलजी सचिवालय में काम करने वाले कनिष्ठ सहायक, चालक, चपरासी समेत 13 कर्मी जानलेवा संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं. 

कौन हैं दोनों अधिकारी

 उदित प्रकाश राय एजीएमयूटी के 2007 बैच के अधिकारी हैं. उदित प्रकाश प्राइवेट अस्पतालों के साथ कोआर्डिनेशन करेंगे. उदित प्रकाश राय इस वक्त डीएसएफडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके अलावा 10 और अधिकारियों के तबादले हुए हैं.

रवि धवन एजीएमयूटी के 2011 बैच के अधिकारी हैं. वो फिलहाल कमिश्नर (एक्साइज़), विशेष सचिव (सेवा), सदस्य (डीयूएसआईबी) और विशेष सीईओ (डीडीएमए) के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. रवि धवन, दिल्ली में चार केंद्र सरकार के  अस्पतालों - एम्स, आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और एलएचएमसी के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी का काम देखेंगे. 

केजरीवाल ले आए 'दिल्ली कोरोना' ऐप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए खाली बिस्तरों (बेड) की जानकारी देने के वास्ते मंगलवार को ‘दिल्ली कोरोना’ ऐप शुरू किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐप में बिस्तर खाली दिखाए जाने के बावजूद अस्पताल मरीज को भर्ती करने से मना कर दे तो आप 1031 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं और विशेष सचिव (स्वास्थ्य) इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि मरीज को बिस्तर मिले. केजरीवाल ने कहा कि निजी और सरकारी अस्पतालों में 6,731 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 4,100 खाली हैं. इस ऐप को दिन में दो बार सुबह 10 बजे और शाम छह बजे अपडेट किया जाएगा. 

दिल्ली की सीमा सील

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच सीमाएं एक हफ्ते के लिए सील कर दी. केजरीवाल ने यह आशंका भी प्रकट की कि अगर सीमा खोल दी जाती है तो दूसरे राज्यों के लोग वर्तमान कोविड-19 संकट के बीच ‘सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं’ प्राप्त करने के लिए दिल्ली आयेंगे और ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे लोगों के लिए अस्तपालों में बिस्तरों की कमी हो जाएगी. 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Delhi: Total death toll is 556, COVID19 case count rises to 22132, with 1298 new cases in the last 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे