दिल्ली में कोरोना से राहत के बीच आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, जानें क्या-क्या खुलेगा

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 31, 2021 08:35 IST2021-05-31T08:31:14+5:302021-05-31T08:35:38+5:30

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आकड़ों में गिरावट आई है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।

delhi to being unlockin from today all you need to know what will open | दिल्ली में कोरोना से राहत के बीच आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, जानें क्या-क्या खुलेगा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली में घटा संक्रमण का आकड़ा , अनलॉक की प्रक्रिया आज से हो रही है शुरूसोमवार से निमार्ण गतिविधियों और कारखानों को किया जाएगा शुरू दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 946 नए मामले सामने आए हैं

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार (31 मई) से पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है। संक्रमण में कमी के बाद एक तरह से ये अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करना है। दिल्ली में दरअसल संक्रमण दर अब 2 प्रतिशत से भी कम रह गया है।

कोरोना के चलते दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को पाबंदियों में ढील की घोषणा की थी। इसके तहत निर्माण गतिविधियों और कारखानों को 31 मई से फिर से खोला जा रहा है। वैसे दूसरी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी।

हालांकि, श्रमिकों और कर्मचारियों की आवाजाही ई-पास के जरिए ही हो सकेगी। इसे कारखानों के मालिकों / नियोक्ताओं और ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों और कर्मचारियों के विवरण के साथ आवेदन जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस ने भी की पाबंदियों में ढील को लेकर बैठक

इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने कुछ प्रतिबंधों में ढील के साथ कोरोना संबंधित उचित नियमों का पालन करने के लिए विभाग के सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग की।

बैठक में सदस्यों को कोरोना संबंधित सुरक्षा गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई । जैसे मास्क का उपयोग, बार-बार हाथों को सैनिटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना नहीं है, कार्यस्थल पर पान, गुटखा, तंबाकू और  शराब का सेवन नहीं करना, स्वच्छता और स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए ।

रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना 946 नए मामले सामने आए । दिल्ली में कुल संक्रमण का आंकड़ा 14,25,00 पहुंच गया है । वही मरने वालों की संख्या  24,151 हो गयी है। लगभग डेढ़ महीने बाद दिल्ली में दैनिक मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया है । शहर में 13 अप्रैल को 81 मौतें दर्ज की गई थी।

Web Title: delhi to being unlockin from today all you need to know what will open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे