दिल्ली: रेप पीड़िता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप, आरोपी को तिहाड़ में किया गया क्वारंटाइन

By स्वाति सिंह | Updated: May 11, 2020 19:09 IST2020-05-11T18:02:49+5:302020-05-11T19:09:53+5:30

दिल्ली में एक रेप पीड़िता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद बलात्कार के आरोपी को जेल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। बलात्कार का आरोपी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

Delhi: Tihar Jail orders coronavirus test for rape-accused after victim tests positive for COVID-19; Tihar jail on high alert | दिल्ली: रेप पीड़िता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप, आरोपी को तिहाड़ में किया गया क्वारंटाइन

तिहाड़ जेल के आरोपी ने जिस लड़की के साथ रेप किया था उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

Highlightsदिल्ली के तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली में एक रेप पीड़िता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दरअसल, बीते दिनों एक रेप के आरोपी को तिहाड़ के जेल नंबर 2 में लाया गया था। जिसके बाद 9 मई को तिहाड़ जेल प्रशासन को पता चला कि आरोपी ने जिस लड़की के साथ रेप किया था उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल, रेप आरोपी की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। साथ ही उसके साथ दो और कैदियों को क्वारंटाइन किया गया है। 

उधर, भायखला महिला जेल की 54 वर्षीय एक कैदी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक जेल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद कुछ दिन पहले महिला कैदी को सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया था। 

इलाज के दौरान, उसकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई, शुक्रवार को आए नतीजे में संक्रमण नहीं पाया गया। हालांकि, शनिवार को दोबारा की गई जांच में वह संक्रमित पायी गई। अधिकारी ने कहा कि महिला का सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

भायखला जेल से जुडे़ एक डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि के दो दिन बाद महिला कैदी संक्रमित पायी गई है। इससे पहले, आर्थर रोड जेल के 77 कैदी और 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आर्थर रोड जेल के एक बैरक में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है। बैरक के सभी कैदियों की जांच की गई। इसमें पता चला कि 77 कैदी और 26 पुलिसकमर्मी संक्रमित हैं।’’ उन्होंने कहा कि सभी 103 लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले देशमुख ने पालघर जिले में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। 
 

English summary :
Coronavirus infection in Delhi's Tihar Jail. Actually, a rape accused was in jail number 2 in Tihar. After this, on 9 May, the Tihar Jail administration came to know that the report of the girl with whom the accused raped has been Corona positive.


Web Title: Delhi: Tihar Jail orders coronavirus test for rape-accused after victim tests positive for COVID-19; Tihar jail on high alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे