दिल्ली: महापौर का सख्त आदेश, ‘बेसमेंट’ में चल रही कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2024 12:22 IST2024-07-28T11:58:19+5:302024-07-28T12:22:40+5:30

शनिवार को दिल्ली में बड़े हादसे के बाद महापौर ने सख्त आदेश देते हुए कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया है।

Delhi Strict order from Mayor take strict action against coaching centers running basement | दिल्ली: महापौर का सख्त आदेश, ‘बेसमेंट’ में चल रही कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsबेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई करने के आदेश जारीशनिवार को बड़े हादसे के बाद अब सेंट्रल दिल्ली महापौर ने ये निर्देश पारित कियाफिलहाल सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहा है

नई दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी के यूपीएससी तैयारी के लिए मशहूर कोचिंग सेंटर राउ संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन अभ्यर्थियों की मौत होने के बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने रविवार को निर्देश दिया कि बेसमेंट में संचालित की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त को निर्देश दिया कि वह दिल्ली में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसे भवन उपनियमों का उल्लंघन हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं। ओबेरॉय ने इस बात की भी जांच कराने की मांग की कि क्या इस घटना के लिए एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है। सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से शनिवार को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। 

महापौर ओबेरॉय ने कहा, ‘‘राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग संस्थान में कुछ अभ्यर्थी कल पानी भरने के कारण फंस गए और उनमें से तीन की जान चली गई। यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना की गहन जांच किए जाने और मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जरूरत है।’’ यह सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के किसी भी इलाके में ऐसी घटना दोबारा न हो।

एमसीडी आयुक्त को बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या एमसीडी का कोई अधिकारी भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है। ओबेरॉय के मुताबिक, ‘‘यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’’

इस सप्ताह की शुरुआत में, मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में भारी बारिश के बाद लोहे के दरवाजे को छूने से 26 वर्षीय एक सिविल सेवा अभ्यर्थी की करंट लगने से मौत हो गई थी।

Web Title: Delhi Strict order from Mayor take strict action against coaching centers running basement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे