दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 25 अप्रैल को होगा
By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:54 IST2021-03-31T16:54:05+5:302021-03-31T16:54:05+5:30

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 25 अप्रैल को होगा
नयी दिल्ली, 31 मार्च दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 25 अप्रैल को होगा। दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के निदेशक नरिंदर सिंह ने एक नोटिस में कहा कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार सात अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच आठ अप्रैल को होगी और 10 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नोटिस के अनुसार, मतगणना 28 अप्रैल को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।