Covid-19 Cases in Delhi: आज दिल्ली में कोरोना के 19,166 नए मामले हुए दर्ज, 17 लोगों की मौत, संक्रमण दर 25 प्रतिशत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2022 08:09 PM2022-01-10T20:09:11+5:302022-01-10T20:09:11+5:30

दिल्ली में आज 19,166 नए मामले दर्ज किए गए है। 17 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14,076 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इस समय यहां पर 65,806 सक्रिय मामले हैं। देश की राजधानी में संक्रमण दर 25 प्रतिशत है।

Delhi reports 19,166 fresh COVID cases, 14,076 recoveries, and 17 deaths | Covid-19 Cases in Delhi: आज दिल्ली में कोरोना के 19,166 नए मामले हुए दर्ज, 17 लोगों की मौत, संक्रमण दर 25 प्रतिशत

Covid-19 Cases in Delhi: आज दिल्ली में कोरोना के 19,166 नए मामले हुए दर्ज, 17 लोगों की मौत, संक्रमण दर 25 प्रतिशत

Highlightsइस समय देश की राजधानी में 65,806 सक्रिय मामलेदेश की राजधानी में संक्रमण दर 25 प्रतिशतडीडीएमए ने रेस्तरां और बार को बंद करने का निर्णय लिया

Covid-19 cases in Delhi: देश में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं। आंकडों के अनुसार, दिल्ली में आज 19,166 नए मामले दर्ज किए गए है। 17 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14,076 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इस समय यहां पर 65,806 सक्रिय मामले हैं। देश की राजधानी में संक्रमण दर 25 प्रतिशत है और अब तक 25,177 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। बीते रविवार को यहां पर 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी।

देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कोविड नियमों में और भी ज्यादा सख्ती की गई है। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि डीडीएमए ने रेस्तरां और बार को बंद करने का निर्णय लिया है, केवल पैक कराकर खाना ले जाने की अनुमति रहेगी। अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बाजारों में लोगों द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करें।

उप राज्यपाल ने कहा कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त श्रमशक्ति का पर्याप्त प्रबंध करने, टीकाकरण प्रयासों को बढ़ाने को कहा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त जनशक्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों सहित टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ाने की सलाह दी गई। दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे।

Web Title: Delhi reports 19,166 fresh COVID cases, 14,076 recoveries, and 17 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे