दिल्ली में इस महीने 381 मिमी बारिश हुई जो 18 साल में जुलाई में सबसे ज्यादा है:मौसम विभाग

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:06 IST2021-07-27T20:06:57+5:302021-07-27T20:06:57+5:30

Delhi received 381 mm of rain this month, the highest in July in 18 years: Meteorological Department | दिल्ली में इस महीने 381 मिमी बारिश हुई जो 18 साल में जुलाई में सबसे ज्यादा है:मौसम विभाग

दिल्ली में इस महीने 381 मिमी बारिश हुई जो 18 साल में जुलाई में सबसे ज्यादा है:मौसम विभाग

नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली में बेशक मानसून देरी से आया हो लेकिन अब राजधानी में अच्छी खासी बारिश हो रही है। शहर में अब तक 381 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो 2003 के बाद से जुलाई के लिए सबसे अधिक है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह केवल तीन घंटों में 100 मिमी बारिश दर्ज की। यह भी आठ साल में जुलाई महीने में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश है। वर्ष 2013 में, दिल्ली में 21 जुलाई को 123.4 मिमी बारिश हुई थी।

निर्धारित समय से 16 दिन देरी से 13 जुलाई को मानसून आने के बावजूद राजधानी में इस महीने अब तक 14 दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं, जब बारिश हुई है। लगभग 19 वर्षों में सबसे अधिक देर से आया मानसून अब दिल्ली में जमकर बरस रहा है। निचले इलाकों में पानी भर रहा है और लंबे समय तक यातायात बाधित हो रहा है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने अब तक 108 प्रतिशत अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है और 27 जुलाई तक 380.9 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य 183.5 मिमी के मुकाबले अधिक है।

आम तौर पर दिल्ली में जुलाई में 210.6 मिमी वर्षा दर्ज की जाती है। शहर में पिछले साल 236.9 मिमी, 2019 में 199.2 मिमी और 2018 में 286.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

वर्ष 2013 में दिल्ली में 340.5 मिमी बारिश हुई थी। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार जुलाई, 2003 में अब तक का रिकॉर्ड 632.2 मिमी वर्षा है।

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान) महेश पलावत के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में बारिश के दिनों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा, ‘‘शहरों में कम समय में अधिक वर्षा हो रही हैं। पहले, 100 मिमी वर्षा तीन से चार दिनों में होती थी। अब, हम केवल पांच-छह घंटों में इतनी अधिक वर्षा हो रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi received 381 mm of rain this month, the highest in July in 18 years: Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे