दिल्ली पुलिस वेलफेयर महासंघ ने ट्रैक्टर रैली में हिंसा के दौरान पुलिस पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: January 31, 2021 01:17 IST2021-01-31T01:17:23+5:302021-01-31T01:17:23+5:30

Delhi Police Welfare Federation protests against attack on police during violence at tractor rally | दिल्ली पुलिस वेलफेयर महासंघ ने ट्रैक्टर रैली में हिंसा के दौरान पुलिस पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया

दिल्ली पुलिस वेलफेयर महासंघ ने ट्रैक्टर रैली में हिंसा के दौरान पुलिस पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 30 जनवरी दिल्ली पुलिस वेलफेयर महासंघ ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

एक प्रदर्शनकारी गीता सरोहा ने कहा, "मेरे पति, बेटा और बेटी पुलिस में हैं। अगर पुलिस कोई भी कार्रवाई करती है, तो उन्हें निलंबन या पूछताछ का सामना करना पड़ता। हम भी किसान परिवार से आते हैं। हम पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं।"

उन्होंने सवाल किया कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।

प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए थे और उपद्रवियों के खिलाफ नारेबाजी की।

मधु मुद्गल ने हिंसा की निंदा की जिनके पति की आंख के पास हल्की चोट लगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Welfare Federation protests against attack on police during violence at tractor rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे