दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगानी कैमिकल विशेषज्ञों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनके कब्जे से लगभग 150 किलोग्राम अफगान में बनी हेरोइन जब्त की है। पुलिस के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में इस हेरोइन की कीमत 600 करोड़ रुपये होगी।
दिल्ली पुलिस गिरफ्तार पांचों आरोपियों से पूछताछ में लगी है। पुलिस का यह भी अनुमान है कि हो सकता है ये पांचों लोग अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े हों।