जन सुनवाई शिविर लगाकर दिल्ली पुलिस ने सैकड़ों शिकायतों का समाधान किया
By भाषा | Updated: July 4, 2021 01:19 IST2021-07-04T01:19:48+5:302021-07-04T01:19:48+5:30

जन सुनवाई शिविर लगाकर दिल्ली पुलिस ने सैकड़ों शिकायतों का समाधान किया
नयी दिल्ली, तीन जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न जिलों में शनिवार को आयोजित ‘जन सुनवाई’ शिविरों में पुलिस थानों ने पार्किंग विवाद से लेकर धोखाधड़ी तक की सैकड़ों शिकायतों का समाधान किया।
अधिकारियों ने बताया कि ‘जन सुनवाई’ शिविरों का आयोजन नवनियुक्त आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव के निर्देश पर सभी सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) द्वारा किया गया ताकि लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा हो सके।
पुलिस ने बताया कि ज़्यादातर शिकायतें पार्किंग विवाद, पड़ोसी या परिचितों के साथ झगड़े, पारिवारिक विवाद, चोरी और धोखाधड़ी से संबंधित थीं।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया भी इस पहल पर सकारात्मक रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।