दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद को सिर में गोली मारी, हालत नाजुक
By भाषा | Updated: August 16, 2021 10:35 IST2021-08-16T10:35:45+5:302021-08-16T10:35:45+5:30

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद को सिर में गोली मारी, हालत नाजुक
नयी दिल्ली, 16 अगस्त शहर के वसंत विहार इलाके में सोमवार की सुबह दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश में अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को सिर में गोली मार ली।
अधिकारियों ने बताया कि कॉन्स्टेबल राकेश (35) को तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि कॉन्स्टेबल के इस कदम के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने कहा, “हमें वसंत विहार पुलिस थाने में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गोली लगने की जानकारी देने के लिए सुबह छह बजे एक पीसीआर कॉल आई। फौरन, स्थानीय पुलिस की एक टीम पुलिस पिकेट पूर्वी मार्ग पर पहुंची जहां कॉन्स्टेबल राकेश बेहोशी की हालत में मिला।”
अधिकारी ने बताया कि उसने सरकार की ओर से जारी पिस्तौल से खुद को सिर में दाईं तरफ गोली मारी और गोली उसके सिर के बाईं तरफ से निकली।
सिंह ने कहा, “उसे तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।”
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।