नाइजीरियाई मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर चाकू से हमला

By भाषा | Updated: May 30, 2021 21:05 IST2021-05-30T21:05:06+5:302021-05-30T21:05:06+5:30

Delhi Police constable attacked with knife while nabbing Nigerian drug smuggler | नाइजीरियाई मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर चाकू से हमला

नाइजीरियाई मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर चाकू से हमला

नयी दिल्ली, 30 मई मादक पदार्थ तस्कर होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद दो नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ने के दौरान दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल पर हमला किया गया जिसमें वह जख्मी हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार को पश्चिम दिल्ली में हुई थी।

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोसेफ के तौर पर हुई है जो नाइजीरिया का नागरिक है।

दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने ट्वीट किया कि पश्चिम दिल्ली पुलिस टीम को कथित रूप से हेरोइन बेच रहे दो विदेशियों को जाल में फंसा कर पकड़ने के लिए भेजा गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति को पकड़ने के दौरान कांस्टेबल राकेश को पीछे से दूसरे शख्स ने चाकू घोंप दिया। फिर भी, अदम्य साहस दिखाते हुए उन्होंने उसे तब तक पकड़े रखा जबतक अन्य वहां नहीं पहुंच गए। अस्पताल में उपचार करा रहे कान्स्टेबल की बहादुर प्रशंसनीय है।’’

शनिवार को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि एक अफ्रीकी नागरिक तड़के तीन-चार बजे जनकपुरी के मेजर दीपक त्यागी मार्ग पर हेरोइन लेकर पहुंचेगा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तड़के करीब पौने चार बजे दो अफ्रीकी नागरिक एक स्कूटर पर आए और किसी का इंतजार करने लगे।

उन्होंने बताया कि जब वे जाने लगे तो कांस्टेबल राकेश उनपर झपट पड़े और जोसेफ को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच जोसेफ के साथी ने उसे छुड़ाने के लिए राकेश को चाकू घोंप दिया, मगर कांस्टेबल ने जोसेफ को बचकर भागने नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि राकेश को चाकू घोंपने वाला शख्स मौके से भागने में कामयाब रहा।

अधिकारी के मुताबिक, जोसेफ के पास से कुल 280 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल राकेश का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है और मामले की छानबीन जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police constable attacked with knife while nabbing Nigerian drug smuggler

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे