दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों से जल्द टीकाकरण कराने को कहा

By भाषा | Updated: February 19, 2021 01:07 IST2021-02-19T01:07:20+5:302021-02-19T01:07:20+5:30

Delhi Police Commissioner asked policemen to get vaccinated soon | दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों से जल्द टीकाकरण कराने को कहा

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों से जल्द टीकाकरण कराने को कहा

नयी दिल्ली, 18 फरवरी दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने को कहा।

उन्होंने कहा कि टीका लगाए जाने के कारण अभी तक किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की कोई घटना नहीं हुई है।

एक परिपत्र में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्वास्थ्य के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक है और एक मार्च तक दिल्ली पुलिस के कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है ।’’

श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 308 टीकाकरण केंद्र हैं। उन्होंने कर्मियों से कहा कि एसएमएस का इंतजार किए बिना किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा लें।

उन्होंने कहा, ‘‘टीका लगाए जाने के कारण अभी तक किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की कोई घटना नहीं हुई है, इसलिए जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है, वे अपनी इकाई को सूचित करने के बाद टीकाकरण करा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner asked policemen to get vaccinated soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे