दिल्ली पुलिस ने रविवार (25 नवंबर) को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से पुलिस ने कई तरह के हथियार और ग्रेनेड बरामद किए हैं।
खबरों की मानें तो गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर से हैं।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दिल्ली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इस संबंध में दिल्ली पुलिस आज शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी।
बता दें कि बाते दिनों दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया था। इसी बीच मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की थी।जिसके बाद से इन संदिग्धों पर पुलिस नजर रखे हुए थी।
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि कश्मीर का आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते दिल्ली-एनसीआर में घुस सकता है।
(विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है)