राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके की एक प्रिंटिंग प्रेस में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर मिल रही है। मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली में पिछले एक महीने में आग की यह चौथी बड़ी घटना देखने को मिली है। इससे पहले आठ दिसंबर को दिल्ली में अनाज मंडी के रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में आग लग गई थी। इसमें इमारत के अंदर सो रहे 59 में से 43 लोगों की मौत हो गई थी।
इसके बाद 23 दिसंबर को किराड़ी क्षेत्र में एक कपड़ा गोदाम में देर रात आग लगने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
1 जनवरी को दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। राहत एवं बचाव के दौरान एक धमाका हुआ और बिल्डिंग धाराशाई हो गई। इसके मलबे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों समेत कई लोग दब गए।