पी चिदंबरम को तबीयत खराब होने के बाद AIIMS ले जाया गया, जांच के बाद दी गई छुट्टी
By विनीत कुमार | Updated: October 28, 2019 18:13 IST2019-10-28T18:07:54+5:302019-10-28T18:13:54+5:30
पी चिदंबरम की तबीयत सोमवार को खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया। चिदंबरम फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं।

पी चिदंबरम को एम्स अस्पताल ले जाया गया (फाइल फोटो)
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सोमवार को खराब तबीयत की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार चिदंबरम को पेट में दर्द की शिकायत थी। हालांकि, जांच के बाद उनकी स्थिति बेहतर और स्थिर है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी ले जाया गया था।
चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड में हैं। वे इस समय 30 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है। इससे पहले सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को चिदंबरम को जमानत दे दी थी। हालांकि, ईडी की हिरासत की वजह से वे अभी भी जेल में हैं। सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जमानत दिये जाने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए पिछले हफ्ते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। जांच ब्यूरो ने पुनर्विचार याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के 22 अक्टूबर के फैसले में कुछ खामियां नजर आती हैं।
Delhi: Congress leader P Chidambaram has been taken to AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) following deterioration in his health condition. He is currently in Enforcement Directorate's (ED) remand in connection with the INX media case. (file pic) pic.twitter.com/5gxKDhlGNy
— ANI (@ANI) October 28, 2019