दिल्ली: दो गुटों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या

By भाषा | Updated: December 12, 2020 01:42 IST2020-12-12T01:42:57+5:302020-12-12T01:42:57+5:30

Delhi: One person killed in a fight between two groups | दिल्ली: दो गुटों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या

दिल्ली: दो गुटों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दिल्ली में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से 22 बार हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान नीरज के रूप में की गई है। इस झगड़े में नीरज के दो दोस्त भी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि दूसरे गुट में एक नाबालिग समेत तीन लोग थे।

पुलिस ने कहा कि नीरज के दोस्तों की पहचान मुकेश और राकेश के रूप में की गई है, जो सफदरजंग अस्पताल में निविदा पर सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं।

पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों में से दो व्यक्ति- कृष्ण और रवि उसी अस्पताल में काम करते थे लेकिन उनके कांट्रेक्टर ने उन्हें हटा कर मुकेश और राकेश को काम पर लगा दिया था जिसके बाद इन दोनों ने बदला लेने की ठानी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात हुई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । नाबालिग को भी पकड़ा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: One person killed in a fight between two groups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे