दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस हाई अलर्ट पर, चार से पांच आतंकवादी राजधानी घुसने के फिराक में

By निखिल वर्मा | Updated: June 22, 2020 01:29 IST2020-06-22T01:28:57+5:302020-06-22T01:29:26+5:30

देश की राजधानी दिल्ली में चार से पांच घुसने के फिराक में है. खुफिया एजेंसियों ने सीमा पर तनाव के मद्देनजर राजधानी में भी सतर्कता बढ़ा दी है.

Delhi on high alert following intel of terror threat | दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस हाई अलर्ट पर, चार से पांच आतंकवादी राजधानी घुसने के फिराक में

दिल्ली पुलिस ने इस महीने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था.

Highlightsदिल्ली में बड़े आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.आतंकी कार, टैक्सी या बस के जरिए दिल्ली में घुसने के फिराक में हैं

राष्ट्रीय राजधानी में आंतकवादी हमले की संभावना को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी हमले करने की नीयत से चार से पांच लोगों के दिल्ली में दाखिल होने की संभावना व्यक्त की है, जिसे लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। सूत्रों ने कहा कि सभी 15 जिला पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ को भी अलर्ट किया गया है। दिल्ली की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा बाजार क्षेत्रों और अस्पतालों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन तनाव के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है। 

Web Title: Delhi on high alert following intel of terror threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे