दिल्ली के मंत्री राजेंद्र गौतम 'भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार, 2021' से सम्मानित

By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:25 IST2021-12-11T19:25:19+5:302021-12-11T19:25:19+5:30

Delhi Minister Rajendra Gautam honored with 'Lord Buddha India Peace and Tourism Friend Award, 2021' | दिल्ली के मंत्री राजेंद्र गौतम 'भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार, 2021' से सम्मानित

दिल्ली के मंत्री राजेंद्र गौतम 'भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार, 2021' से सम्मानित

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को मानवता, शांति, प्रकृति व संस्कृति के क्षेत्र में योगदान और दुनियाभर में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 'भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार, 2021' से सम्मानित किया गया है।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा है कि गौतम को शुक्रवार को ‘एसोसिएशन ऑफ बौद्ध टूर ऑपरेटर्स’ (एबीटीओ) ने पुरस्कार प्रदान किया।

पुरस्कार समारोह का आयोजन बिहार के बोधगया में किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, गौतम ने दिल्ली में डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक जाकर बी. आर. आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों ने जाति व्यवस्था के कारण हजारों वर्षों से उत्पीड़न का सामना किया है।

मंत्री ने कहा, ''वे शोषण के शिकार हुए हैं, और शिक्षा, व्यापार व संपत्ति से वंचित रहे हैं। बाबासाहेब आंबेडकर ने उन्हें हजारों साल की गुलामी से मुक्त कराया और उनके लिए शिक्षा, नौकरी व विकास के रास्ते खोले। लेकिन आज भी देश के हर कोने में जातिगत उत्पीड़न जारी है।''

गौतम ने कहा, ''जातिगत अत्याचार की घटनाएं अभी भी जारी हैं, जिससे दुनिया में हमारे देश की छवि खराब होती है। हमने भारत में एक समतावादी समाज की स्थापना करने का संकल्प लिया है। हम दोस्ती और भाईचारे के आधार पर एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज की स्थापना के लिए संघर्ष करेंगे। किसी एक को नहीं, बल्कि सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हम विजय प्राप्त नहीं कर लेते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Minister Rajendra Gautam honored with 'Lord Buddha India Peace and Tourism Friend Award, 2021'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे