दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल दहलाने वाला हादसा, एक के बाद एक कई गाड़ियों ने शख्स को कुचला, बटुए से हो सकी पहचान

By विनीत कुमार | Published: February 3, 2023 06:01 PM2023-02-03T18:01:06+5:302023-02-03T18:04:44+5:30

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक शख्स कई गाड़ियों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शख्स हाईवे पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी हादसा हुआ।

Delhi man hit by many vehicles at delhi-jaipur highway While Crossing | दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल दहलाने वाला हादसा, एक के बाद एक कई गाड़ियों ने शख्स को कुचला, बटुए से हो सकी पहचान

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गाड़ियों की चपेट में आया शख्स (फाइल फोटो)

गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 35 साल का एक शख्स कई गाड़ियों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हादसा उस समय हुआ जब शख्स हाईवे को पार करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार पहले एक अज्ञात गाड़ी ने शख्स को टक्कर मारी और फिर कई और गाड़ियां उसके ऊपर से गुजरती चली गईं। 

कुचले जाने से स्थिति ये हो गई कि उसकी पहचान भी मुश्किल थी। आखिरकार पुलिस ने उसकी जेब में रखे बटुए की मदद से पहचान की। शख्स की पहचान दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में रहने वाले रमेश नायक के तौर पर हुई है। रमेश एक स्कूल बस चालक था और अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है। बच्चों की उम्र क्रमश: तीन, आठ और दस साल है।

पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के दिल्ली-जयपुर कैरिजवे पर हुई, जब रमेश अपनी बहन से मिलने जयपुर जा रहा था। तबियत ठीक न होने पर रमेश में बीच में ही जयपुर जाने की अपनी योजना बदल दी और दिल्ली लौटने का फैसला किया।

एक के बाद एक कई गाड़ियों ने कुचला

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'रमेश जरूर पैदल हाईवे को पार कर रहा था, जब पहली गाड़ी ने उसे टक्कर मारी। इसके बाद पीछे से आ रही कई दूसरी गाड़ियां सड़क पर पड़े रमेश को नहीं देख सकीं और उसके ऊपर से गुजरती चली गईं। एक राहगीर ने बॉडी को देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची और परिवार को भी सूचना दी गई।'

रमेश के छोटे भाई दिलीप नायक ने कपड़ों से शव की पहचान की। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने कहा, 'दिलीप की शिकायत पर डीएलएफ फेज 2 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग) और 304ए के तहत एक अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना का सही समय स्पष्ट नहीं है। एक राहगीर ने हमें फोन किया और हम मौके पर पहुंचे। शरीर के अंग विभिन्न स्थानों पर बिखरे हुए थे। हमें पीड़ित का बटुआ मिला जिससे हमें शव की पहचान करने और परिवार को सूचित करने में मदद मिली।'

उन्होंने कहा, 'शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।'

वहीं, दिलीप ने कहा कि रमेश परिवार का एकमात्र कमाने वाला शख्स था। मृतक के ससुर ने बताया, 'रमेश बुधवार रात जयपुर में अपनी बहन से मिलने के लिए घर से निकला था और गुरुवार सुबह हमें उसकी मौत की खबर मिली। रमेश राजस्थान का रहने वाला है, लेकिन वह पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रहा था।'

Web Title: Delhi man hit by many vehicles at delhi-jaipur highway While Crossing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे