दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी में 31 मई से खुलना शुरू होगा लॉकडाउन, पहले इन दो गतिविधियों को खोला जाएगा

By उस्मान | Updated: May 28, 2021 14:14 IST2021-05-28T13:34:54+5:302021-05-28T14:14:32+5:30

अगले हफ्ते से दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन खुलना शुरू हो जाएगा

Delhi lockdown news: CM Arvind Kejriwal announced to open lockdown in Delhi from May 3 | दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी में 31 मई से खुलना शुरू होगा लॉकडाउन, पहले इन दो गतिविधियों को खोला जाएगा

अरविंद केजरीवाल

Highlightsदिल्ली में धीरे-धीरे खुलेगा लॉकडाउन उपराज्यपाल के साथ बैठक में लिया गया फैसलासोमवार सुबह से दो गतिविधियों को खोला जाएगा

दिल्ली सरकार ने राजधानी में पिछले करीब दो महीनों से जारी लॉकडाउन को खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मौजूदा लॉकडाउन सोमवार यानी 31 मई, 5 बजे तक जारी रहेगा और उसके बाद खोल दिया जाएगा. फिलहाल दो क्षेत्रों को खोलने का फैसला किया गया है जिसमें कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री की गतिविधियां शामिल हैं. 

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और पिछले एक महीने में कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं और संक्रमण दर कम हो रही है. आईसीयू और ऑक्सीजन बेड के अलावा कोविड सेंटरों में भी बेड खाली हो गए हैं. 

उन्होंने कहा, 'कोरोना के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान देना जरूरी है, कहीं ऐसा न हो कि लोग भूखमरी से मर जाएं इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू करने का फैलसा किया गया है. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और डीडीएमए के साथ बैठक में यह फैलसा लिया गया है. दिल्ली में अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खुलना शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि कोरोना के खिलाफ पूरी लड़ाई जीतनी अभी बाकी है. 

केजरीवाल ने कहा कि ऐसे हालत में मजदूरों का ध्यान रखना जरूरी है इसलिए सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री की गतिविधियों को खोला जाएगा. इसी तरह जनता की राय और हालत को देखते हुए हफ्ते दर हफ्ते लॉकडाउन खोला जाएगा. 

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लग जाएंगे तो फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से इस दौरान बेवजह घर से बाहर न निकलने की भी अपील की. 

Web Title: Delhi lockdown news: CM Arvind Kejriwal announced to open lockdown in Delhi from May 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे