दिल्लीः शराब के लिए बनी ई-टोकन वेबसाइट क्रैश, दुकानों पर लंबी कतारों का सिलसिला जारी

By गुणातीत ओझा | Updated: May 9, 2020 10:00 IST2020-05-09T10:00:22+5:302020-05-09T10:00:22+5:30

दिल्ली में शराब बिक्री को लेकर काफी माथापच्ची चल रही है। शराब की दुकानों पर भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के क्रम में दिल्ली सरकार ने ई-टोकन की व्यवस्था शुरू की है।

delhi liquor hunt shifts online site crashes people did not get e tokens | दिल्लीः शराब के लिए बनी ई-टोकन वेबसाइट क्रैश, दुकानों पर लंबी कतारों का सिलसिला जारी

दिल्लीः शराब के लिए बनी ई-टोकन वेबसाइट क्रैश, दुकानों पर लंबी कतारों का सिलसिला जारी

Highlightsदिल्ली में शराब बिक्री को लेकर काफी माथापच्ची चल रही है। शराब की दुकानों पर भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के क्रम में दिल्ली सरकार ने ई-टोकन की व्यवस्था शुरू की है। ई टोकन के लिए www.qtoken.in वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। शराब के शौकीनों को तब गहरा धक्का लगा जब गुरुवार शाम ई-टोकन वेबसाइट लांच होते ही क्रैश हो गई।

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब बिक्री को लेकर काफी माथापच्ची चल रही है। शराब की दुकानों पर भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के क्रम में दिल्ली सरकार ने ई-टोकन की व्यवस्था शुरू की है। ई टोकन के लिए www.qtoken.in वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। शराब के शौकीनों को तब गहरा धक्का लगा जब गुरुवार शाम ई-टोकन वेबसाइट लांच होते ही क्रैश हो गई। वेबसाइट खोलने पर सर्वर एरर (500) दिखने लगा था। ऐसी स्थिति में शराब खरीदने के लिए लोगों को रास्ता नहीं सूझ रहा था।

बता दें कि दिल्ली में शराब की बिक्री शुरू होने के साथ दुकानों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। कई जगहों पर हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठी भी भाजनी पड़ी थी। इन समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ई-टोकन की व्यवस्था शुरू की है। दिल्ली सरकार की इस व्यवस्था के बाद पुलिस ठेकों के बाहर लगे लोगों को हटा रही है और उन्हें टोकन के नंबर के हिसाब से लाइन में लगने को कह रही है। 

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सर्वर पर ज्यादा लोगों के आने से दिक्कत हो रही है। वेबसाइट को जल्द ठीक कर लिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने शराब के ठेकों पर भारी भीड़ आने के बाद से ई-टोकन के जरिए शराब बेचने का फैसला किया था। 

वहीं शुक्रवार सुबह से शराब लेने के लिए लाइनों में लगे लोगों को पुलिस ने हटा रहे हैं क्योंकि सरकार ने इसके लिए ई-टोकन जारी किया है इस टोकन के जरिए ही अब लोग शराब खरीद सकेंगे। एक ग्राहक मनीष कुमार ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से आया हूं। अब पुलिस यहां से सबको हटा रही है। यहां आकर पता चला कि अब टोकन के द्वारा शराब मिलेगी लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जो इतने पढ़े नहीं है तो वो कैसे करेंगे तो इसके बारे में सरकार को थोड़ा सोचना चाहिए। 

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 200 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन भीड़भाड़ के कारण केवल 50 दुकानें ही खुल पाई। ई-टोकन व्यवस्था शुरू करने का उद्देश्य लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने में मदद करना था और प्रत्येक ई-कूपन धारक के लिए एक दुकान पर शराब खरीदने के लिए समय निर्धारित कर भीड़ को कम करना था। दिल्ली सरकार ने सोमवार से शराब की बिक्री की अनुमति दी थी और मंगलवार से शराब की कीमतों में 70 प्रतिशत कोरोना सेस लगाया था। 

Web Title: delhi liquor hunt shifts online site crashes people did not get e tokens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे