दिल्ली: कोरोना ने मोदी सरकार के कानून मंत्रालय में दी दस्तक, वरिष्ठ अधिकारी हुए संक्रमित
By अनुराग आनंद | Updated: May 5, 2020 13:44 IST2020-05-05T13:44:53+5:302020-05-05T13:44:53+5:30
कानून मंत्रालय की मानें तो वरिष्ठ अधिकारी का 1 मई को कोरोना जांच किया गया था, जिसमें उनके पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिली है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। मई के पहले 4 दिनों में ही कोरोना संक्रमण से 500 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, खबर है कि दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय में कानूनी मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीत की जानकारी खुद नरेंद्र मोदी सरकार के कानून मंत्रालय ने दी है।
कानून मंत्रालय की मानें तो वह अधिकारी का 1 मई को कोरोना जांच किया गया था, जिसमें उनके पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिली है। उन्होंने 23 अप्रैल को अपने कार्यालय का अंतिम दौरा किया था। एहतियात के तौर पर, शास्त्री भवन में कानूनी मामलों के विभाग के कार्यालय को सील कर दिया गया है।
बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ ढील देने की शुरुआत के साथ ही कोरोना ने भी तेजी से अपने पैर पसारे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं जबकि 195 लोगों की मौत हुई है। ये अब तक का देश में सबसे बड़ा उछाल है।
A senior official of Department of Legal Affairs in Ministry of Law & Justice tested positive for #COVID19 on May 1. He had last visited his office on 23rd April. As precautionary measure, Shastri Bhawan office of Department of Legal Affairs has been sealed: Law Ministry pic.twitter.com/BnBGvtWRfD
— ANI (@ANI) May 5, 2020
इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46 हजार के पार हो गए हैं वहीं, अब तक 1568 लोगों की जान इस महामारी से भारत में जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 32134 हो गई है। वहीं, कुल संक्रमण के मामले 46433 हैं। इसके साथ ही 12726 लोग इस कोरोना बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। इस समय रिकवरी रेट 27.4 प्रतिशत है।
इस बीच देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल मध्य प्रदेश के इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही, जिले में वायरस के संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 79 पर पहुंच गयी है। राजस्थान में भी 5 और लोगों के मौत की खबर है। इसी के साथ राज्य में कुल मृतकों की संख्या 82 हो गई है। राजस्थान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1577 है। वहीं, कुल संक्रमण के मामले 3099 हो गए हैं।
बता दें देश के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन में 4 मई से ढील दी गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना मामलों के देखते हुए सभी इलाकों को लॉकडाउन के तीसरे चरण में तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा है। इसी के हिसाब से छूट भी दी गई है। भारत में कल 2573 नए मामले सामने आए थे और 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हुई थी। वहीं रविवार सुबह 2487 कोरोना के मामले सामने आए थे।