दिल्ली: केजरीवाल के सी40 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना नहीं

By भाषा | Updated: October 8, 2019 06:01 IST2019-10-08T06:01:44+5:302019-10-08T06:01:44+5:30

दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री का मंगलवार दोपहर दो बजे डेनमार्क के कोपनहेगन में सम्मेलन के लिए जाने का कार्यक्रम था।

Delhi: Kejriwal unlikely to attend C40 climate conference | दिल्ली: केजरीवाल के सी40 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना नहीं

दिल्ली: केजरीवाल के सी40 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना नहीं

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सी 40 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने के लिए डेनमार्क शायद नहीं जा पाएंगेसम्मेलन नौ अक्टूबर को शुरू होगा और 12 अक्टूबर तक चलेगा।

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सी 40 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने के लिए डेनमार्क शायद नहीं जा पाएंगे क्योंकि विदेश मंत्रालय से अब तक उनकी यात्रा के लिए मंजूरी नहीं मिली है। सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में बताया।

दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री का मंगलवार दोपहर दो बजे डेनमार्क के कोपनहेगन में सम्मेलन के लिए जाने का कार्यक्रम था। एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को मुख्यमंत्री के डेनमार्क के दौरे के लिए विदेश मंत्रालय से अब तक मंजूरी नहीं मिली है।’’

सम्मेलन नौ अक्टूबर को शुरू होगा और 12 अक्टूबर तक चलेगा। पिछले सप्ताह मीडिया के एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि विभिन्न तथ्यों के आधार पर निर्णय किया जाता है । दिल्ली सरकार के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री शायद डेनमार्क नहीं जा पाएंगे।

उन्हें आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम को मंजूरी दे दी है । पिछले साल सितंबर में केजरीवाल दिल्ली और सियोल के बीच समझौते पर दस्तखत करने के लिए दक्षिण कोरिया गए थे । 

Web Title: Delhi: Kejriwal unlikely to attend C40 climate conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे