जेएनयू एडमिन छात्रों के खिलाफ पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट, कार्रवाई की मांग

By विनीत कुमार | Updated: November 19, 2019 20:58 IST2019-11-19T20:55:06+5:302019-11-19T20:58:07+5:30

जेएनयू प्रशासन की ओर से याचिका में कहा है कि छात्रों के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

Delhi: JNU admn moves Delhi High Court, seeking contempt action against Delhi police, several JNU students | जेएनयू एडमिन छात्रों के खिलाफ पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट, कार्रवाई की मांग

जेएनयू एडमिन छात्रों के खिलाफ पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट, कार्रवाई की मांग

Highlightsजेएनयू प्रशासन छात्रों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचायाचिका के अनुसार जेएनयू एडमिन ब्लॉक के 100 मीटर के अंदर प्रदर्शन कोर्ट के आदेश की अवमानना है

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों के प्रदर्शन के खिलाफ जेएनयू प्रशासन दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। जेएनयू एडमिन ने हाई कोर्ट में दायर याचिका के तहत दिल्ली पुलिस, जेएनयू के कई छात्रों और JNUSU नेताओं के खिलाफ कोर्ट की अवमानना को लेकर कार्रवाई करने की गुजारिश की है। इस याचिका में कहा है कि छात्रों के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। याचिका के अनुसार कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि जेएनयू एडमिन ब्लॉक के 100 मीटर के अंदर प्रदर्शन नहीं करना है।


बता दें कि जेएनयू के छात्रों के सोमवार को किये गये संसद मार्च और विरोध प्रदर्शन को लेकर पहले ही दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जेएनयू के छात्र पिछले कई दिनों से छात्रावास शुल्क बढ़ाने सहित कई और बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों ने सोमवार को संसद मार्च का भी प्रयास किया।

Web Title: Delhi: JNU admn moves Delhi High Court, seeking contempt action against Delhi police, several JNU students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे